राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हामुसर रतनगढ़ तहसील का अंतिम छोर का विद्यालय है जिसकी अपने आप में एक अलग ही पहचान है। गांव के उत्तर दिशा में स्थित यह विद्यालय अपनी अलौकिक दिव्य कृति से आसपास को शैक्षिक रोशनी प्रदान करता है। यह विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक हिंदी माध्यम में संचालित होता है इस विद्यालय में कुल 20 कक्षा कक्ष, पुस्तकालय कंप्यूटर लैब शानदार खेल ग्राउंड है ।। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हामुसर से प्रतिवर्ष अनेक विद्यार्थी खेल तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। इस गांव का मुख्य खेल कबड्डी एवं कुश्ती है। वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 15 शिक्षकों का स्टाफ है इस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मोहम्मद रफीक खान है।